
AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का सुभासपा ने फूंका पुतला
बलिया। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को केंद्रीय कार्यालय मीरनगंज रसड़ा से जुलूस निकाल नगर में भ्रमण करते हुए शहीद चंद्रशेखर आजाद चौराहे पर AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला दहन किया। वहीं महाराजा सुहेलदेव राजभर के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि शौकत अली ने समाज के एक बडे़ वर्ग को आहत किया है।


बता दे कि पिछले दिनों बहराइच में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने यह बयान दिया था कि सलार मसूद गाजी ने सुहेलदेव के अत्याचारों से जनता को मुक्ति दिलाई थी। सुभासपा नेता जावेद अंसारी जाम ने कहा कि यह बयान तथ्यहीन और इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने वाला है। शौकत अली खुद एक मुसलमान है और इस्लाम में यह साफ संदेश है कि अमन, चैन, खुशहाली और तरक्की की बाते हो। कोई किसी को दुःख या तकलीफ न पहुंचाए, लेकिन शौकत अली के बयान से करोड़ों लोगों के हृदय पर कुठारघात पहुंचा है। पार्टी नेता शिवेंद्र बहादुर सिंह एवं रुद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सीएम योगी आदित्य नाथ ने बहराइच जिले में महाराजा सुहेलदेव की 40 फीट ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन किया था। महाराजा सुहेलदेव को देशभर में वीर, पराक्रमी और राष्ट्रनायक के रूप में पूजा जाता है। उनके नाम पर ट्रेन चलाई गई। डाक टिकट जारी हुआ। मेडिकल कॉलेज और स्मारक पार्क बनाए गए। ऐसे महापुरुष के खिलाफ दिया गया यह बयान देश में साम्प्रदायिक तनाव फैलाने और भाईचारा तोड़ने की साजिश है। इस मौके पर रुद्र प्रताप सिंह, जावेद अंसारी जाम, शिवेंद्र बहादुर सिंह, दिनेश राजभर, आशीष राजभर, राजेश राजभर, अनिल राजभर, कृष्ण मोहन सिंह, उदय नारायण राजभर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।