
पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपाइयों ने की सफाई
बलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में बुधवार को बड़ी बाजार गांधी प्रतिमा स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बाजार में झाड़ू लगाकर साफ सफाई व श्रमदान किया। विश्राम सिंह ने नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। विश्राम सिंह ने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करते और इसमें भागीदार बनने के साथ सफाईकर्मियों को सम्मानित करते हुये गौरव का अनुभव हो रहा है। इस मौके मंडल अध्यक्ष राकेश वर्मा, प्रतुल ओझा,अरुण सिंह, दिग्विजय सिंह, मूनजी गोंड,दुर्गेश मिश्रा,तेजबहादुर रावत, सिंपी सिंह,शिवम गुप्ता, राजेंद्र सिंह, शैलेन्द्र शुक्ला, अभिषेक सिंह, अखिलेश तिवारी, प्रवीण सिंह,शनि राजभर, आशीष गुप्ता, विजय सिंह आदि थे ।