
स्वकर का संयुक्त व्यापार मंडल ने एक स्वर से किया विरोध, ईओ से की वार्ता
स्वकर समाप्त कर हाउस टैक्स में कुछ इजाफा करने की मांग की
बलिया। नगर के एक धर्मशाला में संयुक्त व्यापार मंडल के तत्वाधान में स्वकर को लेकर व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें व्यापारियों ने नपा द्वारा लागू स्वकर एक स्वर से विरोध किया और स्वकर समाप्त कर हाउस टैक्स में कुछ इजाफा करने की मांग की। जिसे जनता खुशी खुशी दे देगी।


बैठक में पहुंचे नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से स्वकर को लेकर व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी ने वार्ता की। स्वकर का घोर एक स्वर से विरोध जताते हुए व्यापारियों ने कहा कि हमारे बलिया की जनता स्वकर प्रणाली को बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। नपा जिस दर से हाउस टैक्स ले रही हैं उसमें कुछ परसेंट बढ़ाकर कर जनता से ले। जनता खुशी-खुशी देने को तैयार है। बताया कि नपा द्वारा जो स्वकर प्रणाली लागू किया गया है अगर उसे जनता के समक्ष रखा गया तो आक्रोशित हो जाएगी। कहा कि जब जनता को यह पता चलेगा कि पांच से लेकर 40000 तक स्वकर लगेगा तो फिर क्या होगा। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है। स्वकर प्रणाली को समाप्त कर जनता से सामंजस्य स्थापित कर जनहित में हाउस टैक्स बढ़ा कर लिया जाय ।