
विषैले जंतु के काटने से किशोर की मौत
बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के भोजपुरवा गांव में मंगलवार की शाम स्कूल से घर लौट रहे 14 वर्षीय मनीष यादव को सरयू नदी के बाढ़ के पानी में किसी विषैले जंतु ने काट लिया। मनीष उर्फ पप्पू यादव जब घर पहुंचा तो उसकी तबियत अचानक बिगड़ने लगी और मुंह से झाग निकलने लगा। परिजन तत्काल उसे नाव से टीएस बंधा तक लेकर गए और वहां से सीएचसी बांसडीह पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।