
ओवर टेक करते वक्त ट्रैक्टर से भिड़े बाइक सवार, एक की मौत, एक घायल
बलिया। बांसडीह- मनियर मार्ग पर बुधवार को नारायनपुर चट्टी के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।


मिली जानकारी के अनुसार मनियर कस्बा निवासी राजकुमार राजभर 38 वर्ष अपने साथी लालबचन के साथ बाइक से बांसडीह से मनियर जा रहे थे। जैसे ही नारायनपुर गांव के पास पहुंचे कि आगे जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करने के दौरान पीछे से टकरा गये। घटना में बाइक चला रहे राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि लालबचन को हल्की चोट आई। आसपास के लोग व पुलिस ने घायलों को सीएचसी बांसडीह ले गये, जहां चिकित्सकों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया । वहीं लालबचन का इलाज चल रहा हैं। हादसा के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। घटना के बाद युवक के परिजन कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग करने लगे। इस बाबत कोतवाल राकेश उपाध्याय ने बताया कि राजकुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मामले की जांच जारी है।