
लाखों रुपया लेकर फरार कर्मचारी के विरुद्ध रीजनल मैनेजर ने दिया तहरीर, केस दर्ज
बलिया। मुथूट फाइनेंस माइक्रोफिन लिमिटेड कम्पनी के रीजनल मैनेजर ने अपने ही एक कर्मचारी पर ग्राहकों से इकट्ठा किए गए लाखों रुपया लेकर फरार होने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है। पुलिस ने प्रंबधक की तहरीर पर वाराणसी निवासी कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच आरम्भ कर दिया है। क्षेत्रीय प्रबंधक वाराणसी निवासी सुरेंद्र कुमार यादव ने आरोप लगाया कि वाराणसी जनपद के सारनाथ थाना क्षेत्र के आशापुर निवासी कंपनी का ब्रांच क्रेडिट मैनेजर शिवचन कुमार मौर्या विगत 13 और 14 अगस्त को बैंक में जमा करने के लिए शाखा से दो लाख साठ हजार तीन सौ चार रूपया लिए थे। यह राशि 11 कलेक्शन वाउचर का था। वह ग्राहकों से रूपया इकट्ठा करके लाया था। यादव के अनुसार, मौर्या ने इस राशि को बैंक में जमा करने के बजाय लेकर भाग गया हैं। जब कंपनी ने उससे संपर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल बंद मिला और उसने कार्यालय आना भी बंद कर दिया हैं। धोखाधड़ी के कारण कंपनी का काम तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने आरोपी से गबन की गई पूरी राशि बरामद करने तथा कठोर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।