
करंट की चपेट में आने से बाइक मिस्त्री की मौत
बलिया। खबर यूपी के बलिया से है, जहां हल्दी चट्टी स्थित बाइक रिपेयरिंग की दुकान पर रविवार को मिस्त्री का काम कर रहे युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। घटना के बाद युवक के परिवार में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि हल्दी थाना के सीताकुंड निवासी अभिषेक प्रसाद (20) पुत्र विनोद प्रसाद हल्दी चट्टी पर बाइक रिपेयरिंग की दुकान पर मिस्त्री का काम करता था। प्रतिदिन की भांति अभिषेक दुकान पर काम करने आया और गुमटी में घुसकर सामान निकालने लगा। तभी वह पहले प्रभावित करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन -फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।