
बकुल्हा स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
बलिया। छपरा- बलिया रेलखंड के बकुल्हा रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर के निकट वृद्ध का शव क्षत- विक्षत मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही जीआरपी व चांद दीयर चौकी मौके पर पहुंच गई। मृतक की शिनाख्त अर्जुन यादव 62 वर्ष पुत्र स्वर्गीय श्रीकिशुन यादव निवासी टोला शिवन राय थाना बैरिया के रूप में की गई।जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि वृद्ध बकुलहा स्टेशन के की ओर गए हुए थे, ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।