बलिया में पैसे को लेकर ढाबे पर चली गोली, कोई हताहत नहीं

Spread the love

बलिया में पैसे को लेकर ढाबे पर चली गोली, कोई हताहत नहीं

चांद दीयर चौकी से एक किमी दूर दिवाकर सिंह का ढाबा का है मामला

बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के चांदपुर दीयर चौकी से करीब एक किलोमीटर दूर दिवाकर सिंह के ढाबे पर सोमवार की सुबह करीब 4:30 बजे बदमाशों ने कुत्ते पर गोली चला दी। संयोग अच्छा रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।


मिली जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के टोला रीसाय राय निवासी दिवाकर सिंह का चांद दीयर चौकी से करीब एक किलोमीटर दूरी पर दिवाकर सिंह का ढाबा के नाम से दुकान चलती है। यह ढाबा शाम को आरंभ होकर सुबह तक चलती है। दिवाकर सिंह के ढाबे पर करीब 4:30 बजे दो कार में सवार पांच – छह युवक बिहार से पहुंचे, जहां उन्होंने ठंडा पिया। बताया जा रहा है कि ढाबे संचालक द्वारा पांच रुपया अधिक लिया जा रहा था। जिसे नशे में धूत देने से इंकार कर दिया। जिसको लेकर कहासुनी हो गई। कुछ लोगों के बीच बचाव के बाद सभी युवक चले गए। कुछ देर बाद एक कार से दो युवक आए और ढाबे के मालिक दिवाकर सिंह को खींचने लगे, तभी उनका पालतू कुत्ता भौंकने लगा। जिस पर नशे में धूत युवकों ने गोली चला दी। संयोग अच्छा रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *