48 घंटे बाद घाघरा नदी में उतराया मिला शव

Spread the love

48 घंटे बाद घाघरा नदी में उतराया मिला शव


शुक्रवार को दरवाजे पर खेलते वक्त हो गया था लापता


बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के नवका गांव से दो दिन पूर्व आचानक लापता दो वर्षीय बालक का शव रविवार की सुबह 48 घंटे बाद सहतवार थाना क्षेत्र के चांदपुर के पास घाघरा नदी के किनारे उतराया हुआ मिला। परिजन अपने बालक को पहचान कर उसके शव लेकर अपने गांव आए तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दे कि शुक्रवार की सुबह करीब 7:30 बजे नवका गांव निवासी राजमंगल बिंद का दो वर्षीय पुत्र निशांत खेलते हुए दरवाजे पर देखा गया। इसके बाद अचानक वह लापता हो गया। जिसके बाद परिजन पूरे दिन खोजबीन की, लेकिन कहीं उसका पता नहीं चल सका। हारथक कर घाघरा नदी में चले जाने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। शनिवार को पुलिस की सूचना पर वाराणसी से पहुंची एनडीआरएफ टीम ने घाघरा नदी में करीब पांच घंटेतक छानबीन की। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। रविवार की सुबह परिजन दरियाव के किनारे-किनारे खोजते-खोजते सहतवार थाना के चांदपुर दियारे के पास पहुंचे तो नदी के पानी में बालक का शव उतराया हुआ दिखाई पड़ा। जिसे पानी से बाहर निकाल कर परिजन घर लेकर चले आए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, सूचना पर तहसीलदार बांसडीह नितिन सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को आर्थिक सहायता दिया तथा सरकार से हरसम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *