
पूर्व एमएलए स्व भोला व स्व हरिशंकर को पुण्यतिथि पर किया गया याद
सिकंदरपुर में आयोजित सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने व्यक्तित्व व कृतित्व पर डाला प्रकाश


बलिया। सिकंदरपुर कस्बा स्थित उत्सव वाटिका में शनिवार को कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं की पुण्यतिथि पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों समेत विभिन्न दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व. भोला नाथ पांडेय व वरिष्ठ नेता स्व. हरिशंकर सिंह शाही के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।


इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी और वर्तमान विधायक जियाउद्दीन रिजवी सहित अन्य वक्ताओं ने दोनों नेताओं के योगदान को याद किया। कहा कि स्व. शाही और स्व. पांडेय ने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में गरीबों, किसानों और वंचितों की आवाज को बुलंद करते हुए कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत किया। उनका संघर्ष कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है। इस मौके पर पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, अरविंद राय, डॉ. उमेश चंद्र, ज्ञानदीप मिश्रा, रहमान, अभिषेक कुमार पाठक, मुंडन सिंह, लालमोहन राजभर, श्रीराम चौधरी, उमेश पांडेय, मौर्यशंकर सिंह, भोला सिंह, राजेश साहनी, बृजेश सिंगर, जयराम पांडेय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवानगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष दुबे एवं संचालन सुमन मिश्र और विनोद तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। जबकि आभार ज्ञापन कार्यक्रम के आयोजक सुमंत मिश्र ने किया।