
बलिया में नहर में उतराया मिला किसान का शव
बलिया। रविवार की सुबह खेत घूमने गए किसानों ने गड़वार थाना क्षेत्र के नराव गांव के चोरवा की बारी के पास नहर के पानी में शव को देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान राम गोविंद मौर्य (45) के रूप में ग्रामीणों द्वारा की गई। परिजनों के अनुसार मृतक राम गोविंद मिर्गी के मरीज थे और सुबह शौच के लिए निकले थे। जहां पैर फिसलने से डूब गए होंगे। इस बाबत गड़वार थाने के एसएचओ राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत डूबने से प्रतीत होती है। हालांकि मौत के सही कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।