
गैस एजेंसी गोदाम से 12 भरे सिलेंडर चोरी, जांच में जुटी पुलिस
बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के करमौता गांव स्थित लक्ष्मी गैस एजेंसी गोदाम से शुक्रवार/शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने 12 भरे गैस सिलेंडर उठा ले गए। शनिवार की सुबह जब गोदाम इंचार्ज श्रीनिवास राम पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने तत्काल एजेंसी संचालक कौशल गुप्ता को मामले से अवगत कराया। इसके बाद एजेंसी संचालक ने सिकंदरपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला। जांच में दो युवक 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर उठाकर ले जाते दिखाई दिए। हालांकि उनकी पहचान नहीं हो सकी है। इस मामले में गोदाम इंचार्ज ने थाना सिकंदरपुर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि एजेंसी इंचार्ज द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है। मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।