
सड़क हादसे में बलिया निवासी एसएसबी जवान की मौत
बलिया। देवरिया जनपद के मइल थाना क्षेत्र के मइल चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार नगरा थाना क्षेत्र के तियरा हैदरपुर गांव निवासी एसएसबी जवान सतेंद्र कुमार यादव (30) की शनिवार सुबह मौत हो गई। मइल पुलिस ने मृतक के परिचय पत्र से शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी।



मिली जानकारी के अनुसार मृतक सतेंद्र कुमार यादव एसएसबी के क्षेत्रीय मुख्यालय गोरखपुर में मुख्य आरक्षी (संचार) के पद पर तैनात थे। वे छुट्टी पर अपने घर आ रहे थे। गोरखपुर से बाइक से लौटते वक्त मइल चौराहे के पास सड़क हादसा हो गया। जिससे मौके पर ही जवान की मौत हो गई। मृतक मई 2014 में एसएसबी में भर्ती हुए थे। उनकी शादी हो चुकी है। मृतक की छह वर्षीय बेटी सृष्टि और आठ वर्षीय बेटा रुद्रांश है। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पिता राम बालक यादव, माता लालसा देवी और पत्नी रमिता यादव का रो-रोकर बुरा हाल है।