
अधीक्षण अभियंता की उपभोक्ताओं ने की पिटाई, जमकर काटा बवाल, मुकदमा दर्ज
बलिया। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में शनिवार को शिकायत करने पहुंचे उपभोक्ताओं में जमकर बवाल काटा। इस दौरान एक व्यक्ति ने अधीक्षण अभियंता लाल सिंह की लात-घुसो से पिटाई कर दिया। जिसके बाद कार्यालय परिसर में अफरा- तफरी मच गई। उधर, हमलावर मौका पाकर फरार हो गया।



मिली जानकारी के अनुसार अधीक्षण अभियंता लाल सिंह दोपहर करीब 12ः30 बजे अपने कार्यालय में कार्य कर रहे थे। तभी अचानक करीब 20-25 लोग कार्यालय में घुस गए और बिना कारण बताए हंगामा शुरू कर दिया। अधीक्षण अभियंता लाल सिंह का आरोप है कि सागरपाली निवासी मुन्ना बहादुर सिंह ने उन पर लात-घूंसों से जानलेवा हमला किया। इसके बाद उसने कार्यालय के जरूरी कागजात फाड़ने की कोशिश की। कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने शोर मचाकर बीच-बचाव किया और किसी तरह मुझे बचाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी। इस घटना के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि उपभोक्ताओं की समस्याएं हैं तो उन्हें कानूनी रास्ता अपनाना चाहिए, न कि इस तरह हिंसा करना चाहिए। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में सागरपाली के रहने वाले मुन्ना बहादुर सिंह व उनके कुछ साथियों द्वारा अधीक्षण अभियंता के साथ मारपीट व गाली गलौज एवं सरकारी कार्य में बाधा डाली गई। इस मामले प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है।