कठोड़ा सरयू नदी किनारे दाह संस्कार में चली गोली में दो घायल, मारपीट में दो और घायल

Spread the love

कठोड़ा सरयू नदी किनारे दाह संस्कार में चली गोली में दो घायल, मारपीट में दो और घायल

भटवाचक धीरेंद्र व बनहरा के अमरजीत के बीच हुआ विवाद,घाट पर जमकर हुई मारपीट

भटवाचक निवासी मिठाई लाल की पत्नी के दाह संस्कार में शामिल होने गए थे धीरेंद्र व अमरजीत

बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कठोड़ा सरयू नदी किनारे शनिवार की शाम दाह संस्कार के दौरान मामूली कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। इसमें एक पक्ष ने गोली चला दी। जिसमें दो गोली व दो मारपीट में घायल हो गए। पास मौजूद लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां तीन की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भटवाचक गांव निवासी मनसा देवी 55 वर्ष पत्नी मिठाई लाल का दाह संस्कार करने परिजन व ग्रामीण कठोड़ा सरयू नदी किनारे गए हुए थे। जहां भटवाचक निवासी धीरेंद्र राजभर और बनहरा गांव निवासी अमरजीत राजभर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। यह कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने अमरजीत राजभर की पिटाई कर दी। इसी बीच किसी ने अमरजीत के परिजनों को इसकी सूचना दे दी। सूचना पाकर अमरजीत राजभर के गांव से कई लोग मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने गोली चला दी। जिसमें धीरेंद्र राजभर (25) पुत्र गिरजा व अमलेश राजभर (42) पुत्र गुलाब घायल हो गए। वहीं मारपीट में भटवाचक गांव निवासी सुभाष राजभर (70) पुत्र रामदवर और इंद्रजीत राजभर (65) पुत्र रामदवर भी घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल धीरेंद्र राजभर, अमलेश राजभर और इंद्रजीत राजभर को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही घायलों के परिजनों की अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी। उधर घटना की जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह व चौकी प्रभारी अश्विनी मिश्रा दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। इस बाबत क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर रजनीश कुमार यादव ने बताया कि गोली चलाने वाले कि पहचान हो गई है। पुलिस पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को अच्छे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *