
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक घायल
गड़वार। थाना क्षेत्र के सिहाचौर चट्टी पर मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें थाना क्षेत्र के नरांव गांव निवासी 25 वर्षीय भूलन चौहान पुत्र स्व. रामप्रीत चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायल को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति नाजुक देख वाराणसी रेफर कर दिया। लेकिन परिजन मऊ जनपद लेकर चले गए।