
प्रदर्शनकारियों ने पौने दो घण्टे तक बांसडीह त्रिमुहानी को किया जाम, वाहनों की लंबी लगी कतार
पुलिस पर किया पथराव तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर किया तितर-बितर
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए लगाए नारे
पड़ोस के घर में तार जोड़ते वक्त करेंट की चपेट में आने से हुई थी बिजली मिस्त्री की मौत

बलिया। बांसडीह नपं के वार्ड नंबर-11 गुदरी बाजार निवासी बिजली मिस्त्री राकेश तुरहा 20 वर्ष पुत्र सत्येंद्र तुरहा की मंगलवार की शाम करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। जिसका पोस्टमार्टम बुधवार की शाम सम्पन्न हुआ। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर बांसडीह तिराहे पर पहुंचे और पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए त्रिमुहानी को जाम कर दिया। चक्का जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। महिलाएं पुलिस पर विपक्षी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।



मौके पर पहुंचे कोतवाल संजय सिंह ने लोगों को समझाया। लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ा। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी ने महिलाओं को कार्रवाई का आश्वाशन दिया, लेकिन महिलाएं तुंरत मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग कर रही थी। । एसडीएम ने कोतवाल संजय सिंह को तत्काल मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। उसके बाद पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को मौके पर ही एफआईआर कापी दे दिया गया। इसके बाद भी उन लोगों ने जाम समाप्त नहीं किया। मौके पर पहुंचे सीओ बांसडीह प्रभात कुमार ने भी प्रदर्शनकारियों को बहुत समझाने का प्रयास किया, हाथ भी जोड़े, लेकिन कोई प्रदर्शनकारी नहीं हटा। अंत में पुलिस ने युवक के शव को जबरदस्ती सड़क से हटाकर गाड़ी पर रख दिया। जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई और प्रदर्शनकरियो ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव से पुलिस बल पीछे हट गई। इस दौरान काफी देर तक प्रदर्शनकारी पुलिस पर पथराव करते रहे। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया। यह सिलसिला करीब पौने दो घण्टे तक चलता रहा।