अब बलिया से चलकर जम्बूतवी तक जाएगी बेगमपुरा एक्सप्रेस, मां वैष्णो का दर्शन करना हुआ आसान

Spread the love

अब बलिया से चलकर जम्बूतवी तक जाएगी बेगमपुरा एक्सप्रेस, मां वैष्णो का दर्शन करना हुआ आसान

बलिया के रास्ते छपरा से चलेगी साबरमती एक्सप्रेस

बलिया। वाराणसी से चलने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस 12237/12238 अब बलिया से चलकर जम्बूतवी तक जाएगी और जम्बूतवी से चलकर बलिया तक आएगी। रेल मंत्रालय द्वारा इसका नाम बलिया जम्बूतवी एक्सप्रेस/जम्बूतवी बलिया एक्सप्रेस कर दिया गया है। अगले सप्ताह तक इसका नोटिफिकेशन भी आ जाएगा। यह सौगात उत्तर रेलवे में मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक के पद पर तैनात एवं जनपद के अघेला दुधैला निवासी निर्भय नारायण सिंह के अथक प्रयास से बलियावासियों को मिली है।

आपको बता दे कि यह गाड़ी वाराणसी से दिन में 12.30 पर चलती थी, अब बलिया से 10.00 बजे दिन में प्रारम्भ करेगी तथा जम्बूतवी से चलकर वाराणसी 12.40 पर होते हुए 3.20 पर बलिया पहुंचेगी। इस ट्रेन का विस्तार होने से बलिया से वैष्णोमाता जाने वाले श्रद्धालुओं, सेना तथा अर्द्धसेना के जवानों को काफ़ी राहत मिलेगी।

दूसरी साबरमती ट्रेन जो वाराणसी से अहमदाबाद और अहमदाबाद से वाराणसी चलती थी। इसका भी विस्तार मंत्रालय द्वारा किया गया है। अब छपरा से बलिया होते हुए अहमदाबाद जाएगी और अहमदाबाद से बलिया होते हुए छपरा तक जाएगी। यह ट्रेन दिन में 10.15 बजे छपरा से चलकर बलिया के रास्ते 1.55 पर वाराणसी होते हुए अहमदाबाद जाएगी और अहमदाबाद से चलकर वाराणसी में दिन में 10.20 होते हुए बलिया के रास्ते 1.50 पर छपरा पहुंचेगी। इस ट्रेन के विस्तार से अहमदाबाद में नौकरी एवं व्यवसाय करने वाले लोगों को राहत तो मिलेगी। इसके साथ ही अयोध्या में प्रभु श्रीराम एवं उज्जैन में महाकाल के भक्तो को भी सुविधा होगी, क्योंकि यह ट्रेन अयोध्या, कानपुर, उज्जैन के रास्ते संचालित होगी। बता दे कि अभी दो दिन पूर्व ही निर्भय नारायण सिंह के प्रयास से आनन्द विहार टर्मिनल (दिल्ली) से बलिया होकर पटना एवं पटना से बलिया होकर आनन्द विहार टर्मिनल (दिल्ली) तक के लिए बलियावासियों को सौगात प्राप्त हुई है। इससे बलिया से पटना एवं पटना से बलिया जाने वाले विद्यार्थियों, मरीजों, व्यापारियों के साथ साथ आमजन को राहत मिलेगी। सबसे बड़ी बात तो ये है कि ये ट्रेन बलिया में पटना जाने के लिए सुबह 6 बजे है, जबकि शाम को 6 बजे पटना से। निर्भय नारायण सिंह के इन प्रयासों का बलिया के आमजन, विद्यार्थी, व्यवसायी, नौकरीपेशा एवं प्रबुद्धवर्ग के द्वारा खुलकर प्रशंसा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *