
बलिया में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने चाकू से हमला कर युवक को किया घायल
सूचना देने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस, ग्रामीणों में रोष
बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के टघरौली स्कूल के पास शनिवार की दोपहर नकाबपोश बदमाशों ने युवक को चाकू से सिर, सीने और पेट पर ताबड़तोड़ हमला कर लहूलुहान कर दिया। आसपास के लोगों और परिजनों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान डुमरी गांव निवासी रंजीत गोंड (49) पुत्र श्यामलाल गोंड के रूप में की गई।

मिली जानकारी के अनुसार डुमरी गांव निवासी रंजीत गोंड़ शनिवार को दोपहर बाजार जा रहा था। जैसे ही वह टघरौली स्कूल के पास पहुँचा की पहले से घात लगाए तीन-चार की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना की सूचना देने के बावजूद बांसडीहरोड पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। यहां तक कि गंभीर रूप से घायल रंजीत को परिजन ही स्वयं जिला अस्पताल लेकर गए। बताया कि थाने से कहा गया कि “पहले अस्पताल ले जाओ”, लेकिन एक भी पुलिसकर्मी साथ नहीं गया। इसको लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। दिनदहाड़े हुई घटना के बाद इलाके में दहशत व्याप्त है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब दिनदहाड़े बीच सड़क पर ऐसे हमले हो रहे हैं और पुलिस मौके पर नहीं पहुंच रही है तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?