
गोलू हत्याकांड के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
27 जून की रात तेरही से लौटते वक्त गोलू की कर दी थी हत्या
बलिया। गोलू हत्याकांड के वांछित दो अभियुक्तों को बैरिया पुलिस ने बढ़िया थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार को अठगावां बन्धे पर हनुमानजी व शिवजी मन्दिर के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम और पता अमन सिंह पुत्र पिन्टू सिंह निवासी टोला शिवन राय थाना बैरिया जनपद बलिया एवं पवन सिंह पुत्र श्रीकान्त सिंह निवासी टोला शिवन राय थाना बैरिया जनपद बलिया बताया।

मृतक के भाई ने थाने में दिए तहरीर में उल्लेख किया है कि मेरा छोटा भाई गोलू यादव पुत्र हरेंद्र यादव फकरु राय टोला से तेरहवीं कार्यक्रम से 27 जून की रात करीब डेढ़ बजे घर वापस आ रहा था, तभी रास्ते में कुछ लोगों द्वारा मेरे भाई की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल सात नामजद एवं 4-5 अज्ञात के विरूद्ध धारा 103(2), 109(1), 191(3), 3(5) बीएनएस पंजीकृत किया। इसके साथ ही उच्चाधिकारीगण द्वारा फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कर दिया था।इसी क्रम में शनिवार को थाना बैरिया पुलिस ने दो अभियुक्तों को अठगावां बन्धे पर हनुमानजी व शिवजी मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।