
अपडेट
बलिया में डम्फर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, एक घायल
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित गेस्ट हाउस के पास शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे में लगी डम्फर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि हल्दी थाना क्षेत्र गायघट निवासी गोपाल राजभर (30) पुत्र भरत राजभर तथा बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के अकोल्ही निवासी रवि राजभर (30) पुत्र भुनेश्वर राजभर व अशोक राजभर (45) एक ही बाइक से बलिया की ओर जा रहे थे। तभी गायघाट डाकबंगला के पास इनकी बाइक में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे कार्य में लगे तेज रफ्तार डम्पर ने टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची हल्दी पुलिस ने आस-पास के लोगों की मदद से तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने गोपाल व अशोक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल रवि को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इस बाबत हल्दी थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह ने बताया कि गायघाट गेस्ट हाउस के पास डम्फर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। जिसमें दो की मौत हो चुकी है। वहीं एक घायल है, जिसे जिला अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया गया है।