
25000 का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार, न्यायालय में किया गया पेश
पारिवारिक विवाद में भाई की पत्नी का हत्या करने का है आरोप
बलिया। खबर यूपी के बलिया से है, जहाँ कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मुखबीर की सूचना पर काजीपुरा रेलवे क्रासिंग के रेलवे लाइन के किनारे से 25000 के वांछित अभियुक्त विजय कुमार गुप्ता उर्फ काजू पुत्र छोटेलाल गुप्ता निवासी राजपूत नेवरी थाना कोतवाली जनपद बलिया को गिरफ्तार किया। इसके बाद अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

बता दे कि 13 सितंबर 2024 को वादी द्वारा कोतवाली में तहरीर दिया गया था। जिसमें उल्लेख किया गया था कि परिवारिक विवाद को लेकर मेरे सगे भाई ने गाली गुप्ता देते हुए मेरी पत्नी को मारे पीटे। जिससे मेरी पत्नी के सिर में गंभीर चोट आई थी। मैं अपनी पत्नी को लेकर सदर अस्पताल बलिया गया, जहां उपचार के दौरान मेरी पत्नी कि मृत्यु हो गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध धारा 103(1), 115(2), 352 बीएनएस पंजीकृत किया गया। जिसके विरूद्ध धारा 85 बीएनएस की कार्रवाई भी की जा चुकी है। इसके साथ ही 25 फरवरी 2025 को मफरूरी में आरोप पत्र 411ए/24 प्रेषित किया जा चुका है। अभियुक्त के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा 25000 पुरस्कार की घोषणा की जा चुकी है। इसी क्रम में शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर काजीपुरा क्रासिंग के रेलवे स्टेशन के किनारे से अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।