
सिकंदरपुर में निकला जगन्नाथ रथयात्रा व महावीरी झंडा जुलूस, डीएम व एसपी रहे मौजूद
जुलूस में रही कस्बा में चाक चौबन्ध की व्यवस्था
बलिया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा व महावीरी झंडा जुलूस शुक्रवार की देर शाम दिकन्दतपुर चतुर्भुज नाथ मंदिर से कड़ी सुरक्षा के बीच धूमधाम से निकाला गया। तत्पश्चात धीरे-धीरे मैनापुर, बढ्ढा, रहिलापाली, भिखपुरा, महाबीर स्थान, बाजार चौक, जलालीपुर, बस स्टेशन, चकखान आदि अखाड़ों के जुलूस अपने-अपने झांकियों के साथ अपने नियत स्थान से निकले जो अपने परंपरागत मार्गो से होते हुए कला का प्रदर्शन करते हुए बाजार चौक में पहुंचे।इस दौरान पूरा कस्बा केसरिया झंडा व बैनर से पटा पड़ा हुआ था। वही जय श्रीराम व भक्ति गीत से पूरा वातावरण श्रीराममय हो गया। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की झांकियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। पूरे कस्बे में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किया गया था। स्वयं जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह नजर बनाए हुए थे और समय-समय पर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। वंही क्षेत्रीय लोग अखाड़ों के अखाड़ेदार व कलाकारों से मिल कर उनका हौसला बुलंद करते रहे। समाचार लिखे जाने तक चौक से जुलूस देर रात मोहल्ला गन्धी, भिखपुरा बड्ढा होते हुए डोमनपुरा चतुर्भुज नाथ मंदिर पर पहुंच समाप्त होगा जो बाजार चौक से निकल चुका था। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी, पूर्व विधायक संजय यादव, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, पूर्व विधायक भगवान पाठक, भाजपा नेता विजय रंजन, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जयसवाल, भाजपा जिला महामंत्री प्रयाग चौहान, प्रमोद गुप्ता, उमाशंकर राजभर डा उमेश चंद बजरंगी चौहान, राकेश सिंह, राकेश यादव, डॉ आशुतोष गुप्ता, अशोक जायसवाल, विजय जायसवाल, चंदन सोनी, जितेश सोनी, बबलू मास्टर, लाल बचन प्रजापति, बिहारी पाण्डेय, जयराम पाण्डेय, गणेश सोनी, सरतेज यादव, दद्दन पाण्डेय, राजू गुप्ता, सुजीत मोदनवाल, डब्लू गुप्ता, आदि मौजूद रहे।

सात सेक्टर जोन में बांटा गया था सिकंदरपुर कस्बा
बलिया। सिकंदरपुर कस्बा को सात सेक्टर जोन में बांटा गया था। प्रत्येक सेक्टर में एक उप जिलाधिकारी और एक जोनल पुलिस ऑफिसर के अलावा उस सेक्टर के प्रभारी तैनात किए गए थे। इसके अलावा तीन अपर पुलिस अधीक्षक, दो अपर जिलाधिकारी, 12 उप जिलाधिकारी, आठ क्षेत्राधिकारी, चार कंपनियां पीएसी, 12 इस्पेक्टर, 200 थानाध्यक्ष/सब-इंस्पेक्टर, 950 कांस्टेबल, 50 महिला कांस्टेबल, 500 होमगार्ड, आठ खंड विकास अधिकारी के अलावा क्विक रिएक्शन फोर्स, वज्र वाहन, टीयर गैस, स्क्वायड टीम, फायर सर्विस टीम, महिला थानाध्यक्ष, एलआईयू की टीम, ड्रोन ऑपरेटर टीम और टेक्निकल मॉनिटरिंग यूनिट, सीसीटीवी मॉनिटरिंग रूम में अलग टीम, वही पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में छतों पर फोटोग्राफी हेतु तैनात थे।

भक्ति गीतों पर थिरकते नजर आए युवा
बलिया। सिकंदरपुर कस्बा में शुक्रवार को महावीरी झंडा जुलूस व रथ यात्रा को लेकर युवाओं में काफी उत्साह था। युवा जहां भक्ति गीतों पर थिरक रहे थे। वही विभिन्न तरह के कला का प्रदर्शन कर रहे थे। जिसको देखने के लिए दूर-दराज के गांव से भारी मात्रा में भीड़ सिकंदरपुर में जुटी हुई थी। पूरा नजारा बदला हुआ था हर तरफ हर-हर महादेव व जय श्रीराम की गुज सुनाई दे रही थी।

रशीदिया मस्जिद व अति संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से रही नजर
बलिया। सिकंदरपुर कस्बा में निकलने वाले महावीरी झंडा जुलूस व रथ यात्रा को लेकर प्रशासन काफी संजीदा था। जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। वही रशीदिया मस्जिद सहित अति संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जा रही थी। चौक को पूरी तरह से बैरिकेडिंग कर दी गयी थी। वही भारी मात्रा में पुलिस व पीएसी के जवान के साथ ही पांच क्षेत्राधिकारी व पांच उप जिलाधिकारी, फायर ब्रिगेड, टीयर गैस, महिला पुलिस को भी तैनात किया गया था। जिसकी मानिटरिंग स्वयं अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल झा रशीदिया मस्जिद से कर रहे थे।

जगह-जगह लगाए गए थे स्टाल
बलिया। शुक्रवार को महावीरी झंडा जुलूस व रथयात्रा के मार्गों पर नगर पंचायत सिकंदरपुर के द्वारा आधा दर्जन से अधिक जगहों पर जुलूस में शामिल लोगों के स्वागत के लिए महाप्रसाद, फल शरबत आदि की व्यवस्था की गई थी। जिसको लेकर लोग आगे बढ़ते रहे। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे भी गिलास में शर्बत लेकर जुलूस में शामिल लोगों को शर्बत पिलाते रहे। वही विभिन्न लोगों द्वारा भी अपने अपने घरों के सामने शरबत व महा प्रसाद खिलाते नजर आए।
नगर पंचायत, स्वास्थ्य व विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रहे मुश्तैद
बलिया। महावीरी झंडा को सकुशल संपन्न कराने के लिए आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के तरफ से तैयारी कर ली गई थी। कस्बे के हर चिन्हित व जरूरी जगहों पर जुलूस के साथ एक अतिरिक्त जनरेटर की व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा कराई गई थी। जिससे किसी भी प्रकार की लाइट की कोई समस्या ना हो। वही साफ-सफाई की चाक-चौबंद व्यवस्था भी नगर पंचायत द्वारा किया गया था। जिसको स्थानीय लोगों ने सहारा।
सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ प्रशासन ने जुलूस के दौरान विद्युत विभाग और स्वास्थ्य विभाग को भी हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। बिजली विभाग की टीम को फील्ड पर रहने के आदेश हैं, वहीं कई एम्बुलेंस और चिकित्सा टीमों को मौके पर तैनात किया गया था। जुलूस के दौरान हर गतिविधि पर तीसरी आंख की नजर थी और कोई भी हरकत कैमरे की पकड़ से बाहर नहीं रह पाई।