
गुमशुदा पांच मोबाइल दुबहड़ पुलिस ने किया बरामद, कीमत 107995 रुपया
मोबाइल फोन को उनके स्वामियों को किया सुपर्द
बलिया। CEIR पोर्टल के माध्यम से दर्ज मोबाइल गुमशुदगी की बरामदगी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दुबहड़ पुलिस ने चेन्नई तथा बैंगलुरु से 107995 रुपए को पांच मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को शनिवार को थाने पर बुलाकर सुपुर्द किया। मोबाइल पाने के बाद मोबाइल स्वामियों ने दुबहड़ पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा किया। बता दे कि भिन्न-भिन्न स्थानों पर किसी व्यक्ति का मोबाइल गुम तो किसी का गिर गया। आवेदकों द्वारा अपने मोबाइल की गुमशुदगी थाना दुबहड़ पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर CEIR पोर्टल पर दर्ज कराया गया था। जिसके बाद उक्त मोबाइलों को ट्रेस करके पाने वाले व्यक्तियों से वार्ता किया गया। कुछ मोबाइल को चेन्नई तथा बैंगलुरु लोकेशन बता रहा था, जिसको पुलिस द्वारा कोरियर के माध्यम से बरामद कराया गया। वही कुछ मोबाइल को दुबहड़ थाना क्षेत्र से बरामद कराया गया।