
करंट की चपेट में आने से किसान की मौत
बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर (जगदीशपुर) गांव में शनिवार की सुबह करीब नौ बजे नलकूप चालू करने के दौरान किसान की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि किसान फतेहबहादुर सिंह (42) अपने चाचा के निजी नलकूप को चालू कर रहे थे। तभी स्टार्टर के पास टूटे हुए तार की करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए।आनन-फानन में परिजन उन्हें सीएचसी रसड़ा लेकर गए, जहां से डाक्टर ने जिला अस्पताल भेज दिया। जहाँ चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किसान फतेहबहादुर की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।