
MSME में असिस्टेंट डायरेक्टर-ग्रेड वन के पद पर चयनित हुए धर्मजीत, किया गया स्वागत
बलिया। खबर यूपी के बलिया से है, जहां शहर कोतवाली क्षेत्र के जेपी नगर नई बस्ती निवासी धर्मजीत सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग भारतीय उद्यम विकास सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर जनपद का नाम रोशन किया है। इन्हें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम में असिस्टेंट डायरेक्टर-ग्रेड वन के पद पर तैनात किया गया है। बुधवार की सुबह अपने निवास स्थान जेपी नगर आने पर मोहल्लेवासियों एवं परिजनों ने गाजे-बाजे के साथ फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया। इसके अलावा मिठाई खिलाकर धर्मजीत सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की।

स्वागत से अभीभूत धर्मजीत सिंह ने बताया कि इसका श्रेय गुरुजनों एवं माता-पिता को जाता है। उन्होंने बताया कि उनकी हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल बेल्थरारोड से हुई थी। जबकि बीटेक राजस्थान से किया था। इसके बाद आदित्य बिरला फैशन रिटेल लिमिटेड, बंगलौर में सीनियर एक्सिकवटिव के पद पर तैनात हुए। तत्पश्चात इन्होंने अपनी शिक्षा जारी रखी। जिसका नतीजा रहा कि जॉब करते हुए इन्होंने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम में असिस्टेंट डायरेक्टर-ग्रेड वन के पद पर चयनित किए गए। इनकी माता आरती सिंह भाजपा की पदाधिकारी है। वही भाई विशेष कुमार सिंह अभी शिक्षा ग्रहण कर रहे है। माता आरती सिंह अपने बच्चे के चयनित होने पर शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।