
बीच बचाव कर रहे युवक को धारदार हथियार से वार कर किया लहूलुहान
बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के एकसार चौकिया गांव में शुक्रवार की रात एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान किसी बात को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों भाइयों के बीच हिंसक संघर्ष शुरू हो गया। इस दौरान विवाद को शांत करने की कोशिश कर रहे परशुराम (28) पर एक पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। आसपास के लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीर अवस्था के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने घायल परशुराम को मऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी। एकसार चौकिया ग्राम में सूरज गोंड़ के पुत्र सागर का बरीक्षा कार्यक्रम चल रहा था कि इस दौरान दो भाइयों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान विवाद सुलझाने का प्रयास कर रहे परशुराम पर धारदार हथियार से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया।