
स्नान करते वक्त युवक गंगा नदी में डूबा, तलाश जारी
बलिया। शहर कोतवाली के शिवरामपुर श्रीरामपुर गंगा घाट पर स्नान करते वक्त एक युवक असंतुलित होकर गहरे पानी में डूब गया। इस घटना से घाट पर अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलते ही गंगा में डूबे युवक के रिश्तेदार व ग्रामीण रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गये। समाचार लिखे जाने तक डूबे युवक की तलाश जारी है। मिली जानकारी के अनुसार दुबहर थाना क्षेत्र माधवमठ निवासी गोवर्धन साहू के घर करीब दो-तीन माह से उनके रिश्तेदार का लड़का आकाश साहू निवासी रोहतास, बिहार रह रहा था। शुक्रवार को आकाश अपने किसी रिश्तेदार के साथ गंगा स्नान करने श्रीरामपुर घाट गया था, जहां स्नान करते वक्त डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने स्थानीय मल्लाहों एवं ग्रामीणों की मदद से तलाश शुरू की, लेकिन देर तक सफलता नहीं मिल सकी थी।