
नई श्रम संहिता का विरोध में केंद्रीय भंडारण निगम के गेट पर मजदूरों ने दिया धरना

बलिया। नई श्रम संहिता का विरोध करते हुए भारतीय खाद्य निगम एवं सीडब्लूसी मजदूर यूनियन ने शनिवार की दोपहर 12 बजे तीखमपुर स्थित केंद्रीय भंडारण निगम के गेट पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बेअर हाउस के मजदूरों का लाखा रूपए की मजदूरी जबरदस्ती रोक दिया गया है तथा उन्हें बर्खास्त किया गया। इस उत्पीड़न को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने मांग किया कि तत्काल प्रभाव से लंबित सभी मजदूरों का देयक देकर उन्हें तुरंत बहाल किया जाए। सभी मजदूर एवं कर्मचारी संगठनों ने यह निर्णय लिया कि हम सब एकजुट होकर आउट सोर्सिंग एवं सविदा नीतियों का विरोध करते हुए उन्हें स्थाई नियुक्ति प्रदान किया जाए तथा आउट सोर्सिंग एवं सविदा नीतियों का विरोध करते हुए उन्हें स्थाई नियुक्ति प्रदान की जाए तथा आउट सोर्सिंग एवं संविदा के नियुक्तियों को पूर्ण रूप से समाप्त की जाए। धरना प्रदर्शन करने वालों में कौशर अली, हैदर अली अंसारी, रामभजन मौर्य, रामप्रकाश श्रीवास्तव, रेनू शर्मा, विमला भारती आदि मौजूद रहे।