पहले पुल पर बुलेट किया खड़ा, फिर नदी में लगाई छलांग, छानबीन जारी

Spread the love

पहले पुल पर बुलेट किया खड़ा, फिर नदी में लगाई छलांग, छानबीन जारी

बलिया। खबर यूपी के बलिया से है, जहां देवरिया व बलिया की सरहद को जोड़ने वाली सरयू नदी पर बने पुल से मंगलवार की अपराह्न एक युवक ने बुलेट खड़ाकर नदी में छलांग लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। बाइक के पास गमछे में रखे आधार कार्ड द्वारा युवक की पहचान प्रिंस तिवारी (19) पुत्र स्व. अजय कुमार तिवारी निवासी अल्लीपुर मर्यादपुर थाना
रामपुर जनपद मऊ के रूप में की गई। इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। घटना की जानकारी होते ही कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद देवरिया व बलिया पुलिस युवक की तलाश में जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो एक युवक बुलेट से पुल पर आया और बाइक में चाबी लगाकर और गमछे में आधार कार्ड रख नदी में कूद गया। नदी में युवक के कूदते देख आसपास के लोगों के होश उड़ गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आधार कार्ड पर लिखे पते के आधार पर युवक के परिजनों को घटना की सूचना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *