
UPSC में 271 रैंक प्राप्त कर अनिंदय ने जिले का मान बढ़ाया
बलिया। खबर यूपी के बलिया से है, जहाँ बलिया जिले के बैरिया विधानसभा ग्राम पंचायत रामपुर दिघार निवासी अनिन्दय पाण्डेय पुत्र कमलेश पाण्डेय ने UPSC में 271 रैंक प्राप्त कर जनपद का मान बढाने का काम किया है। परिजनों व रिश्तेदारों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। वही शुभचिंतको का तांता लगा हुआ है।