

बलिया में झाड़ी में युवक का मिला सड़ा लाश
बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के दल छपरा हाल्ट स्टेशन के पास स्थित झाड़ी में एक 40 वर्षीय युवक का शव रविवार को मिलने के बाद सनसनी फैल गई। युवक का शव पूरी तरह से सड़ गल गया था। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।