
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की कछुआ गांव के ग्रामीणों ने रोकी रफ्तार, धरने पर बैठे ग्रामीण
रास्ता नहीं होने से ग्रामीणों को आने-जाने में होगी फजीहत
चेताया: मांग पूरी नहीं होने पर देंगे धरना व करेंगे भूखहड़ताल
बलिया। खबर यूपी के बलिया से है, जहाँ दुबहर थाना के कछुआ गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य को रोक दिया है। ग्रामीणओं का कहना है कि हमारे गांव को ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे दो भागों में बांट रहा है। जिससे कोई रास्ता नहीं मिलने के कारण किसानों, स्कूली बच्चों, महिलाओ के लिए मुसीबत है। ग्रामीणों ने चेताया कि यदि हमारी मांग नहीं पूरी होगी तो हम धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल करने के बाध्य होंगे।

बता दे कि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है, कार्य प्रगति पर है। दुबहर थाना अंतर्गत कछुआ गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने अपने गांव से गुजरने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य को रोकवा दिया है। जिसके बाद जेसीबी और निर्माण कार्य में लगी बड़ी गाड़ियां, पानी का टैंकर खड़ी हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव को ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे दो भागों में बांट रहा है। ईससे हम गांव वालों को कोई रास्ता नहीं मिल पा रहा है। रास्ता नहीं होने के कारण किसानों, स्कूली बच्चों और महिलाओं को आने-जाने में दिक्कतें होंगी। कहाकि परिवहन मंत्री, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री तक को पत्र लिखा गया, बलिया के डीएम और एक्सप्रेस-वे से जुड़े अधिकारियों से मिला गया।लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे मजबूर होकर ग्रामीण एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य रोक कर धरने पर बैठ गए। रास्ता नहीं होने के कारण दर्जनों गांव के 25000 से अधिक आबादी प्रभावित हो रही है जो भविष्य के लिए बड़ी समस्या है।
चेताया कि जब तक हमें अंडरपास के रूप में रस्ता नहीं मिलता है, तब तक हमारा यह धरना जरी रहेगा और हम यहां निर्माण कार्य नहीं होने देंगे। समाचार लिखे जाने तक धरना जारी है और काम रुका हुआ है।