DM के निर्देश पर नपा व नपं से 629 हटाए गए होर्डिंग, बैनर व पोस्टर

Spread the love

DM के निर्देश पर नपा व नपं से 629 हटाए गए होर्डिंग, बैनर व पोस्टर

बलिया। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद रविवार को जनपद के समस्त नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत में लगे 629 अवैध होर्डिग, बैनर व पोस्टर को हटाया गया। जिलाधिकारी ने जनपद के संबंधित उप जिलाधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी को इस आशय का प्रमाण पत्र देने के लिए आदेशित किया है कि उनके निकाय में कोई अवैध होर्डिग बैनर पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर नहीं है।

मुख्य राजस्व अधिकारी बलिया त्रिभुवन ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में रविवार को नगर पालिका परिषद बलिया में 126, नगर पालिका परिषद रसड़ा में 49, नगर पंचायत सिकंदरपुर में 69, नगर पंचायत बेल्थरा रोड में 107, नगर पंचायत रेवती में 26, नगर पंचायत बांसडीह में 39, नगर पंचायत सहतवार में 59, नगर पंचायत रतसर कला में 31, नगर पंचायत बैरिया में 45, नगर पंचायत मनियर में 32, नगर पंचायत चितबड़ागांव में 46 होर्डिंग बैनर साईनेज पोस्टर पेंटिंग आदि हटाए गए। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थल पर होर्डिंग लगाने वाले सभी अवैध व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यकतानुसार सुधार नहीं होने पर जुर्माना और प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *