
वृद्ध महिला के गले से सोने का लाकेट छीन भागे उचक्के
बलिया। बेल्थरारोड बस स्टेशन स्थित मंदिर के पास शुक्रवार की अपराह्न उचक्कों ने एक वृद्धा के गले से सोने का लॉकेट छिनकर पैदल ही भाग निकले। महिला के शोर मचाने पर मौके पर जुटे लोगों ने उच्चके की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। गाजीपुर जिले के मरदह निवासिनी माधुरी गुप्ता (60) पत्नी स्व हरिलाल नगर के वार्ड नंबर तीन में अपने रिश्तेदार के यहां मांगलिक कार्यक्रम में आई हुई थी। बस स्टेशन मंदिर के पास से गुजरते समय दो उचक्के सामने आ गए और महिला के गले से बलपूर्वक सोने का लॉकेट छिन भाग निकले। शुक्रवार को दिनदहाड़े महिलाओं से छीनैती की हुई दो दुस्साहसिक घटनाओं से लोगों में भय व्याप्त है।