मारपीट मामले दोनों पक्षों के 18 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Spread the love

मारपीट मामले दोनों पक्षों के 18 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

खेत में बकरी चरने की बात को लेकर दोनों पक्षों में हुई थी मारपीट

बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के सेमरी रामपुर में खेत में बकरी चरने की बात को लेकर कहासुनी के बाद हुए मारपीट मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 18 लोगों के खिलाफ, गैर इरादतन हत्या का प्रयास, बलवा, ब्लात्कार का प्रयास व एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पीड़ित तनवीर अहमद ने पुलिस को दिए तहरीर में उल्लेख किया है कि वह अपने भतीजे दानिश के साथ खेत में गेहूं काटने गया था। तभी खेत में पशुओं द्वारा फसल नुकसान करने की बात की शिकायत की तो आलोक पासवान, नंदलाल, धर्मेंद्र , रितिक , लालबाबू व राजनारायण ने उन पर लाठी डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटनास्थल से वे किसी तरह जान बचाकर भागे। उधर दूसरे पक्ष की महिला लालसा देवी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि उनके घर के बगल में दारा खां का खेत है। जहां आने जाने के दौरान वह उसपर हमेशा से बुरी नजर रखता है। बुधवार की शाम वह अपने खेत से मेरे घर के बगल में आया और खेत में पशु घुसने की बात को लेकर गलियां देने लगा। मेरे द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो उसने मेरी बांह पकड़ ली और घसीट कर मुझे ब्लात्कार की नीयत से पास में स्थित नाले के भीतर लेकर चला गया। मेरे शोर मचाने पर वहां पहुँचे घरवालों ने उसे दौड़ाया। जिसके बाद वह भाग कर घर गया। इसके बाद परिवार के 12 लोग लाठी डंडे लेकर आये और मेरे परिवार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। काफी शोर मचने पर जब गांव के लोग वहां जुटने लगे तो वे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। इस बाबत कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *