
नवागत सीएमओ ने CHC रसड़ा का किया औचक निरीक्षण, अधीक्षक को दिया निर्देश
बलिया। नवागत मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजीव वर्मन ने शुक्रवार की शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ओपीडी, प्रसव कक्ष, दवा स्टोर सहित विभिन्न वार्डों की साफ-सफाई की व्यवस्था को देख कर अधीक्षक डा. मनीष जायसवाल को आवश्यक निर्देश दिया।
सीएमओ ने फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ सहित अन्य चिकित्सकों की कमी पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए शीघ्र तैनाती का आश्वासन दिया। अस्पताल परिसर में प्राइवेट वाहनों की पार्किंग के विषय पर उन्होंने गंभीर चिंता जताई। कहाकि एक सप्ताह के अंदर काफी बदलाल दिखेगा। अधीक्षक के पुराने जर्जर आवास तथा कर्मचारी आवास को देखने के बाद उन्होंने इस संबंध में शीघ्र ही आवासों के नव निर्माण हेतु शासन को अवगत कराकर नव निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डा. जीए अंसारी, चीफ फार्मासिस्ट फार्मासिस्ट अनिल राय, फिरोज अहमद, संतोष गुप्ता आदि मौजूद रहे।