
बलिया में दीवार में दबकर बच्ची की मौत
बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में गुरुवार को दीवार में दबकर एक बच्ची की मौत हो गयी।जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदिया गांव निवासी रश्मिकां भारती (4) पुत्री नीरज भारती खेल रही थी तभी अचानक दीवार गिर गया। जिससे वह दब कर घायल हो गयी। आनन फानन में परिजनों ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुँचाया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन हालत बिगड़ता देख बेहतर इलाज हेतु परिजन उसे मऊ लेकर चले गए। मऊ ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।