
पूर्व मंत्री से बी-फार्मा का मान्यता दिलाने के नाम पर पांच लाख की ठगी, एफआईआर दर्ज
रामबचन यादव महाविद्यालय फार्मेसी खुरासों फूलपुर आजमगढ़ के प्रबंधक है पूर्व मंत्री
बलिया। खबर यूपी के बलिया से है, जहां बी-फार्मा का मान्यता दिलाने के नाम पर पूर्व मंत्री से पांच लाख रुपया धोखाधड़ी करने का मामला बृहस्पतिवार को प्रकाश में आया है। इस मामले में गड़वार पुलिस ने पूर्व मंत्री व सपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राम आसरे विश्वकर्मा की तहरीर पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी व गड़वार थाना क्षेत्र के हजौली निवासी अनूप कुमार पांडेय पुत्र ओमप्रकाश पांडेय के विरूद्ध संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ कर दिया है।


रामबचन यादव महाविद्यालय फार्मेसी खुरासों फूलपुर आजमगढ़ के प्रबंधक व पूर्व मंत्री राम आसरे ने प्रमुख सचिव गृह, उत्तर प्रदेश शासन एवं गड़वार पुलिए को दिए शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि अनूप कुमार पांडेय पुत्र ओमप्रकाश पांडेय निवासी हजौली थाना गड़वार अगस्त 2022 से जनवरी 2023 तक मेरे महविद्यालय रामबचन यादव महाविद्यालय फार्मेसी खुरासों फूलपुर आजमगढ़ में फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष के पद पर नियुक्त थे। महाविद्यालय के प्रबंधक की ओर से फार्मेसी विभाग मे डी-फार्मा व बी-फार्मा संकाय के कार्यो को सम्पन्न कराने के लिए अनूप कुमार पांडेय को पीसीआई कार्यालय नई दिल्ली भेजा जाता था। विगत दिनों अनूप कुमार पांडेय को महाविद्यालय में बी-फार्मा की मान्यता से संबंधित पत्रावली जमा कराने के लिए पीसीआई कार्यालय नई दिल्ली भेजा गया था। अनूप कुमार पांडेय द्वारा मेरे से कहा गया कि पीसीआई कार्यालय में मेरे परिचित अधिकारी है उनसे कहकर बी-फार्मा का मान्यता करा दूंगा। मान्यता के लिए अधिकारियों से वार्ता हो गई है। इसके लिए अधिकारी को पांच लाख रुपए अधिकारी को देने होंगे। मैंने उनको बी-फार्मा की मान्यता कराने के लिए पांच लाख रुपए देकर नई दिल्ली भेज दिया। छह माह बाद जब मान्यता नहीं होने की जानकारी मुझे हुई तो पूछने पर उन्होंने बताया कि बात हुई हो गई है काम जल्दी हो जाएगा। अनूप पांडेय दो वर्ष तक यह अश्वसान देते रहे कि मान्यता आज हो जाएगा, कल हो जाएगा। जब मैंने दबाव दिया कि बी-फार्मा मान्यता की कापी हमें दीजिए या पैसा वापस करिए तो वह महाविद्यालय छोड़कर गायब हो गए। अनूप पांडेय तब से आज तक न तो कॉलेज पर पढ़ाने आए और न संपर्क करने पर पैसा वापस किए। अब तो फोन भी नहीं उठा रहे है। इस मामले में गड़वार पुलिस ने पूर्व मंत्री के तहरीर पर आरोपी के विरूद्ध धारा 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ कर दिया है। इस बाबत गड़वार थाना प्रभारी रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।