
ऑटो व कार में हुई टक्कर में पांच लोग घायल
बलिया। नगरा-भीमपुरा मार्ग पर रविवार को सिकंदरापुर के समीप कार और ऑटो की आमने-सामने टक्कर में कालिंदी देवी (50), प्रिया शर्मा (30), पूनम शर्मा (40), पीहूं (17) और ऑटो चालक चैतु गुप्ता निवासी तिखमपुर, बलिया हो गए। वही हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद कार चालक और उसके साथी फरार हो गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने गई। वही घायलों को पीएचसी नगरा और वहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी कालिंदी देवी अपने परिवार के साथ अहमदाबाद (सावरमती) से ट्रेन द्वारा बलिया रेलवे स्टेशन पहुंचीं। वहां से घर जाने के लिए एक ऑटो बुक किया। जैसे ही ऑटो सिकंदरापुर प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचा, तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें ऑटो चालक समेत पांच लोग घायल हो गए।