
बलिया में पिकअप की चपेट में आने से बालक की मौत
बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के सेनानी पथ मार्ग मोड़ के पास रविवार की शाम तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से शहर कोतवाली के बनकटा मोहल्ला निवासी पिन्दू पटेल का पांच वर्षीय पुत्र गोलू पटेल की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुराहाल है।

बताया जा रहा है कि गोलू अपनी मां सीमा के साथ रेवती वार्ड संख्या-4 स्थित ननिहाल गया था। वह अपनी नानी रीता के साथ घर से कहीं जा रहा था, तभी मुख्य सड़क पर बलिया बस स्टैंड की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दिया। आसपास के लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।