बस व बाइक के टक्कर में दो की दर्दनाक मौत

Spread the love

बस व बाइक के टक्कर में दो की दर्दनाक मौत

एकौनी संत थामस स्कूल के समीप हुआ हादसा

बलिया। फेफना थाना क्षेत्र एकौनी संत थामस स्कूल के समीप सोमवार की सुबह बस और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार गाज़ीपुर जिले के जखनियां गांव निवासी पूनम देवी (30) पत्नी संदीप कुमार अपने नाना के घर जाने के लिए फेफना स्टेशन पर शाहगंज-बलिया पैसेंजर से उतरी। इसके बाद अपने भतीजा जाम निवासी दीपक कुमार (22) पुत्र अनिल कुमार दोनों बाइक से फेफना से सिंहाचवर के लिए जा ही रहे थे। जैसे ही वह संत थामस स्कूल के समीप पहुंचे कि ओवरटेक करते वक्त सामने से आ रहै बस से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें मौके पर ही पूनम और दीपक की मौत हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ में से किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। वही, परिजन भी घटनास्थल पर रोते बिलखते हुए पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दोनों शव को जिला अस्पताल भेज दिया। वही बस और बाइक को भी कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है किन दीपक अपने नाना रामजी राम सिंहाचवर कला के घर रहकर पढाई लिखाई कर एक निजी कंपनी में डिलेवरी ब्वॉय का कार्य करता था। इस बाबत थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही दोनों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *