
आप नेता को सीएम के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी बोलना पड़ा महंगा, एक गिरफ्तार, दो पर मुकदमा
बलिया। सोशलमीडिया पर नगरा थाना क्षेत्र के सरया गुलाब राय गांव में हुई पूजा चौहान मौत मामले में सीएम पर की गई अभद्र टिप्पणी पर आप नेता सिकंदरपुर थाना क्षेत्र निवासी राजकुमार जायसवाल और नगरा निवासी रोशन के खिलाफ उप निरीक्षक ज्ञान प्रकाश तिवारी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आप नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

आरोप है कि नगरा थाना क्षेत्र के सरया गुलाबराय निवासी पूजा की मौत को लेकर इन लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित किया। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थी। पुलिस के अनुसार, वीडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जब पुलिस ने मौके पर जाकर मामले को शांत कराने की कोशिश की, तब आरोपी राजकुमार जायसवाल ने अपने बयान पर कायम रहते हुए पुलिस के निर्देशों की अवहेलना की और उत्तेजक बयानबाजी जारी रखी। ईद-उल-फितर के दिन यह मामला सामने आने से साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति बनने लगी। माहौल को बिगड़ने से बचाने के लिए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आप नेता को गिरफ्तार कर लिया।