
शार्ट-सर्किट से लगी आग, 10 बीघा खड़ी गेंहू की फसल राख
बलिया। मनियर क्षेत्र के ग्राम पंचायत विक्रमपुर पश्चिम के रंजीतपुर मौजे में बुधवार की सुबह करीब 10 बजे शार्ट-सर्किट से लगी आग में 10 बीघा गेंहू की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। फायरब्रिगेड के जवान व ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।
बताया जाता है कि रंजीतपुर मौजे के किसान गेंहू कि खड़ी फसल कटवाने के लिए खेत में कम्पाईन मशीन ले गये थे, लेकिन मौसम अनुकूल न देख मशीन को लौटा दिये। इसी बीच शार्ट-सर्किट से आग लग गयी। जिसमें वशिष्ठ मुनी उपाध्याय का छह बीघा, जीतन राजभर का दो बीघा, लोहा वर्मा व लडु वर्मा का एक-एक बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।