पूजा मौत कांड में CID जांच की मांग को लेकर आप ने किया प्रदर्शन, CM को भेजा पाती

Spread the love

पूजा मौत कांड में CID जांच की मांग को लेकर आप ने किया प्रदर्शन, CM को भेजा पाती

पूजा मौत कांड पकड़ता जा रहा तूल, विपक्षी दलों ने खोला मोर्चा

बलिया। नगरा थाना अंतर्गत सरया गुलाब राय गांव में हुई पूजा चौहान मौत के विरोध में विपक्षी दलों ने मोर्चा खोल दिया है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने पूजा चौहान के प्रकरण में सीआईडी जांच की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपकर खुलासे की मांग किया।





इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुशांत राज भारत ने कहा कि हम सब आम आदमी पार्टी बलिया के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का ध्यान बलिया के नगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूजा हत्याकांड की ओर आकृष्ट करते हुए यह मांग करते हैं कि उपरोक्त केस की सीआईडी जांच कराई जाए, क्योंकि बलिया पुलिस इस केस को लीपापोती करने में लगी हुई है। बलिया के कप्तान ओमवीर सिंह ने खुलासे में कहा है कि लड़की अपना हाथ पीछे बांधकर 20 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ी है और फिर अपने गले में फंदा लगाकर झूल गई है, जो कि संभव नहीं है। कहा कि कोई व्यक्ति अपना हाथ पीछे बांधकर पेड़ पर कैसे चढ़ सकता है , फिर अपने गले में फंदा लगाकर 20 फीट ऊंचे पेड़ से कैसे झूल सकता है ? यह बिल्कुल संभव नहीं है। कप्तान के इस बयान के बाद से बलिया की जनता का विश्वास बलिया पुलिस से उठ गया है। इसलिए हम आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जिले की जनता की ओर से यह मांग करते हैं कि इस विषय को गंभीरता से लिया जाए और इसकी सीआईडी जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए। इस मौके पर राजकुमार मौर्य, संत प्रकाश सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, छोटेलाल चौरसिया, अंजनी तिवारी, विजय राजभर, रामदरस यादव, संदीप सिंह, दुर्गेश यादव, राजकुमार पांडेय, जवाहर पासवान, वशिष्ठ नारायण तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *