बड़े महानगरों की तर्ज पर विकसित होंगे जिले के 10 चौराहे

Spread the love

बड़े महानगरों की तर्ज पर विकसित होंगे जिले के 10 चौराहे

पांच करोड़ की लागत से लगेंगे एलईडी स्क्रीन, ट्रैफिक सिग्नल लाइट, पीएस सिस्टम, उन्नत कैमरा

पांच करोड़ बजट में से विभाग ने तीन करोड़ किया निर्गत

बलिया। बड़े महानगरों की तर्ज पर नगर को स्मार्ट सिटी बनाने के उद्देश्य से नगर पालिका क्षेत्र के प्रमुख 10 चौराहों को बड़ी एलईडी स्क्रीन, ट्रैफिक सिग्नल लाइट, पीएस सिस्टम, उन्नत कैमरा लगाकर अत्याधुनिक बनाया जाएगा। शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा आम लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत इन्हें विकसित किया जाएगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल इस कार्य के लिए पांच करोड़ में से तीन करोड़ रुपए विभाग ने निर्गत कर दिया है।






बता दे कि जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा शहर के 10 चौराहों को अत्याधुनिक बनाए जाने का प्रस्ताव पूर्व में दिया गया था, जिस पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पहल की थी। इसमें सभी कार्यों के लिए परिवहन विभाग द्वारा तीन करोड़ की धनराशि निर्गत की गई है। जबकि दो करोड़ दूसरी क़िस्त में निर्गत होगा। जिला सड़क सुरक्षा समिति के नियंत्रण में नगर के टीडी कॉलेज चौराहा, कुंवर सिंह चौराहा, एनसीसी तिराहा, मिड्ढी चौराहा, बस स्टैंड तिराहा, चित्तू पांडेय चौराहा, रेलवे स्टेशन, शहीद चौक, हनुमान मंदिर, कदम चौराहा व जापलिनगंज चौराहा पर बड़ी एलईडी स्क्रीन, ट्रैफिक सिग्नल लाइट, पीएस सिस्टम, उन्नत कैमरा लगाकर अत्याधुनिक बनाया जाएगा। इस पूरी व्यवस्था को संचालित करने के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। इसमें पूरे नगर क्षेत्र को सीसी कैमरे से लैस किया जाएगा। यह व्यवस्था अभी तक बड़े शहरों में ही है। लेकिन अब यहां भी हो जाने से लोगों को जाम से निजात के साथ ही दुर्घटनाओं से भी राहत मिलेगी।

सुरक्षित यातायात के लिए है जरुरी: दयाशंकर





बलिया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि नगर में बढ़ती दुर्घटनाओं के रोकथाम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए यह बेहद जरूरी है। इसके लिए नगर के प्रमुख चौराहों पर आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल व शहर में सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। हर जगह एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे। इसमें एक जगह कंट्रोल रूम बनाकर पूरी मानिटरिंग वहीं से की जाएगी। इससे लोगों की सुरक्षा को लेकर भी काफी सहूलियत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *