360 करोड़ से बनेगा वायना-बांसडीहरोड-हल्दी बाईपास, कैबिनेट से मिली मंजूरी

Spread the love

360 करोड़ से बनेगा वायना-बांसडीहरोड-हल्दी बाईपास, कैबिनेट से मिली मंजूरी

प्रदेश का पहला बाईपास, जिसे जमीन खरीद कर बनाया जाएगा, पहले फेज में बांसडीह रोड तक होगा कार्य

वायना रेलवे क्रासिंग पर बनेगा फ्लाई ओवर

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का प्रयास लाया रंग, नारायणी जनसंपर्क कार्यालय पर बंटी मिठाई

बलिया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रयास से जनपद के बहुप्रतीक्षित वायना-हल्दी बाईपास की गुरुवार को उप्र कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। शासन ने पहले फेज में करीब 360 करोड़ रुपए की लागत से इसे वायना से बांसडीह रोड तक बनाने की मंजूरी दे दी है। इस बाईपास पर वायना रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर पुल भी बनेगा। इसे लेकर परिवहन मंत्री के नारायणी स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस बीच मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने कार्यालय पर लोगों को मिठाई खिलाई।







धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव के समय मंत्री दयाशंकर सिंह ने अपने घोषणा पत्र में इसके लिए वादा किया था जिसे आज पूरा कर दिया। कहा यह बाईपास ग्रीनफील्ड फोरलेन होगा। यह प्रदेश का पहला बाईपास है। जिसे जमीन खरीद कर बनाया जाएगा। यह फोरलेन बाईपास वायना से मिड्ढा, कुम्हैला, धरहरा, सुरहा ताल के किनारे से फुलवरिया होते हुए बांसडीह रोड तक जाएगा। दूसरे फेज में इसे सेरिया, दवनी से हल्दी तक बनाया जाएगा। इस फोरलेन बाईपास के बन जाने से लोगों को बहुत सहूलियत मिलेगी। इससे जहां जाम से मुक्ति मिलेगी तो जिले के विकास को भी गति मिलेगी। इसके बनने से पूरे क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास होगा। यह मेडिकल कालेज के बाद जिले के लोगों को दूसरी सौगात मिली है। कहा कि चुनाव के दरम्यान जो भी घोषणाएं की गई है उसे प्राथमिकता पर पूरा किया जाएगा। इस मौके पर अनिल पांडेय, हर्ष सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, प्रधान संजय यादव, मिथिलेश सिंह, शिवजी चंदेल, झलक सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *