
आग से पांच परिवारों की झोपड़ियां राख, दो बकरियां मरी, एक महिला झुलसी
बलिया। मनियर दियरा टुकड़ा नंबर दो निवासी वीरबहादुर राजभर के घर से अज्ञात कारणों से लगी आग से पांच परिवारों का आशियाना जलकर राख हो गया। इस दौरान पछुआ हवा ने आग में घी डालने का काम किया। इसमें दो बकरियां जलकर मर गई। जबकि आग बुझाते हुए एक महिला झुलस गई। जिसका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर कराया गया। ग्रामीणों अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।


मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को वीर बहादुर राजभर के घर से अचानक आग की लपटे उठने लगी, अभी लोग कुछ समझ पाते कि आग ने विकराल रूप धारण कर बगल के धनजी राजभर, मुन्ना राजभर, वीर बहादुर राजभर, जितेंद्र राजभर पुत्र गण रामनाथ राजभर एवं चंदन राजभर पुत्र धनजी राजभर की झोपड़ी को अपने आगोश में ले ले लिया। आग में मुन्ना राजभर की दो बकरी जलकर मर गई। वहीं वीर बहादुर की पत्नी कोशिला देवी 35 वर्ष आग बुझाते वक्त झुलस गई। जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर कराया गया। सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेट से पहुंची। स्थानीय लोगों ने पंपिंग सेट चालू करके आग पर काबू पाया। वहीं घटना की सूचना पाकर लेखपाल नवीन श्रीवास्तव मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की।