माल्देपुर व संगम घाट पर प्रस्तावित दो जेट्टी जहाजों के पड़ाव स्थल का परिवहन मंत्री ने किया निरीक्षण

Spread the love

माल्देपुर व संगम घाट पर प्रस्तावित दो जेट्टी जहाजों के पड़ाव स्थल का परिवहन मंत्री ने किया निरीक्षण

250 ट्रकों के बराबर जहाज में माल ढुलाई की है क्षमता

बलिया। कोलकाता के हल्दिया से प्रयागराज तक राष्ट्रीय नदी जलमार्ग नंबर-वन में जल परिवहन की दिशा में हो रहे विकास के क्रम में बुधवार को भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के जहाज से बलिया पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गंगा किनारे माल्देपुर व संगम घाट पर प्रस्तावित दो जेट्टी यानी जहाजों के पड़ाव स्थल का निरीक्षण कर स्थान को फाइनल किया। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही जेट्टी बनाए जाने का कार्य आरम्भ हो जाएगा। इस दौरान मंत्री ने जलमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों संग नदी व आसपास पर्यटन के विकास की संभावनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की और उसे मूर्त रूप देने का निर्देश दिया।





मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि जल परिवहन की दिशा में अपना जनपद भी अव्वल बनेगा। गंगा नदी व आसपास क्षेत्र को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जाएगा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जलमार्ग के विकास की योजना जल्द लोगों को दिखाई देने लगेगी। कहा कि यहां जेट्टी के निर्माण से हल्दिया (कोलकाता) से बलिया, वाराणसी और प्रयागराज तक जल परिवहन सुगम होगा। इससे व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और यात्री सेवाओं में भी सुधार होगा। माल ढुलाई में समय की बचत के साथ-साथ लागत भी कम आएगी। बताया कि जलमार्ग के पूर्ण विकसित होने के बाद एक जहाज में लगभग 250 ट्रकों के बराबर सामान लोड किया जा सकेगा, जिससे ढुलाई लागत में कमी आएगी और व्यापारियों को फायदा होगा। साथ ही इस परियोजना से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। बताया कि जलमार्ग से माल ढुलाई सड़क और रेल परिवहन की तुलना में अधिक किफायती होगी। इस दौरान चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल, प्राधिकरण के अधिकारी रणधीर कुमार, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, सीए बलजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

जल परिवहन संस्थान की बलिया में होगी स्थापना

क्रूज संचालन से बलिया में होगी पर्यटन के नए युग की शुरुआत

बलिया। परिवहन मंत्री ने कहा कि परियोजना के तहत बलिया में एक जल परिवहन संस्थान (इनलैंड वाटरवे कॉलेज) की स्थापना की जाएगी, जहां युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे जल परिवहन के क्षेत्र में कुशल कर्मियों की संख्या बढ़ेगी और नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। परिवहन मंत्री ने बलिया में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गंगा में क्रूज सेवा शुरू करने की योजना का भी खुलासा किया। कहा क्रूज संचालन से बलिया में पर्यटन के एक नए युग की शुरुआत होगी। इस क्रूज पर लोग जन्मदिन आदि की छोटी पार्टी और अन्य मनोरंजन कार्यक्रम भी कर सकेंगे। इससे स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और बलिया को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकेगा। कहा सरकार इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रही है, ताकि जलमार्ग परिवहन का नया युग शुरू हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *